सीबीएसई ने साल 2022 में आयोजित होने वाली 10th और 12th की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी सीबीएसई की आयोजित हुई टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है लेकिन बोर्ड ने दूसरे फाइनल परीक्षा कराने के लिए तैयार है। विद्यार्थियों को अब अपनी पढ़ाई में तेजी के साथ जुट जाना चाहिए। बुधवार शाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख की जानकारी दी । टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी ।