जेडीयू नेता और सोनबरसा से विधायक रत्नेश सदा आज नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है। इससे पहले सहरसा के सोनबरसा से तीन बार के विधायक रत्नेश सदा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद फोन करके पटना बुलाया था। उन्हें मुख्यमंत्री ने फोन में ये भी कहा था कि पटना छोड़कर अभी कहीं नहीं जाएं। अब रत्नेश सदा के मंत्री बनने पर मुहर लग चुकी है। जेडीयू विधायक रत्नेश सदा मुसहर समाज से आते हैं। जेडीयू के मुताबिक, वो जीतन राम मांझी से कहीं अधिक जनाधार वाले नेता हैं। रत्नेश सदा सहरसा के सोनबरसा से लगातार तीन बार के विधायक हैं। संस्कृत से उन्होंने आर्चाय की डिग्री भी हासिल की है। रत्नेश सदा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र भी हैं। सरल स्वभाव वाले जुनूनी नेता माने जाते हैं।
previous post