उत्तराखंड में बजट सत्र को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 13 मार्च से गैरसैंण में इस बार बजट सत्र आयोजित होगा। इसी को लेकर मंगलवार, 28 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में स्पीकर खंडूड़ी ने बजट को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए तैयारियों का जायजा भी लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने हर प्रकार की व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा है, साथ ही सत्र शांतिपूर्वक चलाने में सहयोग करने की अपील भी की है। बैठक में तय किया गया कि गैरसैंण बजट सत्र के दौरान विधानसभा के लोग भी बिना पास के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे। विधायक की संस्तुति पर एक और मंत्री की संस्तुति पर दो लोगों को एंट्री दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को और राजनीतिक दलों से सत्र को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की है। अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और सत्र की कार्यवाही में व्यवधान न हो, इसके लिए अधिकारी चौक चौबंद व्यवस्था बनाकर रखें और किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न दें।