13 मार्च से गैरसैंण में आयोजित होगा बजट सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 11, 2023
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

13 मार्च से गैरसैंण में आयोजित होगा बजट सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा

उत्तराखंड में बजट सत्र को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 13 मार्च से गैरसैंण में इस बार बजट सत्र आयोजित होगा। ‌‌ इसी को लेकर मंगलवार, 28 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में स्पीकर खंडूड़ी ने बजट को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए तैयारियों का जायजा भी लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने हर प्रकार की व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा है, साथ ही सत्र शांतिपूर्वक चलाने में सहयोग करने की अपील भी की है। बैठक में तय किया गया कि गैरसैंण बजट सत्र के दौरान विधानसभा के लोग भी बिना पास के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे। विधायक की संस्तुति पर एक और मंत्री की संस्तुति पर दो लोगों को एंट्री दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को और राजनीतिक दलों से सत्र को शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की है। अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और सत्र की कार्यवाही में व्यवधान न हो, इसके लिए अधिकारी चौक चौबंद व्यवस्था बनाकर रखें और किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न दें।

Related posts

(Yamunotri Dham door closed) यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान के साथ शीतकालीन के लिए बंद किए गए

admin

Uttarakhand Avalanche सड़क पर दहशत : केदारनाथ मार्ग पर बर्फीला पहाड़ टूटकर गिरा तो बद्रीनाथ मार्ग पर चट्टान भरभरा कर गिर गई, दहशत के मारे लोग चिल्लाने लगे, देखें वीडियो

admin

पूर्व आईएफएस अधिकारी बीडी सिंह सीएम धामी के सलाहकार होंगे, शासन ने जारी किए आदेश

admin

Leave a Comment