ब्रेकिंग :  पीएम मोदी के ये अधिकारी होंगे निजी सचिव, संजीव कुमार सिंगला का लेंगे स्थान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

ब्रेकिंग :  पीएम मोदी के ये अधिकारी होंगे निजी सचिव, संजीव कुमार सिंगला का लेंगे स्थान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार निजी सचिव (पर्सनल सेक्रेटरी) नियुक्त किए गए हैं। ‌ शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए। साल 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निदेशक थे। बतौर उप सचिव 2014 में उनकी नियुक्ति पीएमओ में हुई थी। साल 2013 में विवेक कुमार विदेश मंत्रालय में भी कार्यरत रहे हैं। 

विवेक कुमार (vivek kumar) ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री ली है। रूस और ऑस्ट्रेलिया में राजनयिक पद पर भी रहे हैं। विवेक कुमार ईमानदार और तेजतर्रार छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार की नियुक्ति को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव स्तर पर पीएम के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में मंजूरी दी। बता दें कि विवेक कुमार पीएम मोदी के निजी सचिव संजीव कुमार सिंगला की जगह लेंगे। संजीव कुमार सिंगला इजरायल में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। सिंगला 1997 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और उन्हें 2014 में प्रधान मंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।

Related posts

Goa Mopa international airport inaugurated PM Modi : पीएम मोदी आज गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

admin

VIDEO नेताओं के बिगड़े बोल : “मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- देश के लिए भाजपा नेताओं के घर से कुत्ता भी नहीं मरा, छत्तीसगढ़ सीएम बघेल बोले-बजरंगी गुंडे भगवा पहन कर घूम रहे”, बीजेपी ने दिया करारा ‌जवाब, देखें वीडियो

admin

संसद में फिर हुआ हंगामा, कार्यवाही 20 मार्च तक स्थगित, कांग्रेस केंद्र से अडानी मुद्दे पर जवाब मांग रही वहीं भाजपा राहुल गांधी के बयान को लेकर माफी मांगने अड़ी, सदन से निकलकर कांग्रेस नेताओं ने लगाए नारे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment