ब्रेकिंग :  पीएम मोदी के ये अधिकारी होंगे निजी सचिव, संजीव कुमार सिंगला का लेंगे स्थान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

ब्रेकिंग :  पीएम मोदी के ये अधिकारी होंगे निजी सचिव, संजीव कुमार सिंगला का लेंगे स्थान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार निजी सचिव (पर्सनल सेक्रेटरी) नियुक्त किए गए हैं। ‌ शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए। साल 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में निदेशक थे। बतौर उप सचिव 2014 में उनकी नियुक्ति पीएमओ में हुई थी। साल 2013 में विवेक कुमार विदेश मंत्रालय में भी कार्यरत रहे हैं। 

विवेक कुमार (vivek kumar) ने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री ली है। रूस और ऑस्ट्रेलिया में राजनयिक पद पर भी रहे हैं। विवेक कुमार ईमानदार और तेजतर्रार छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार की नियुक्ति को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव स्तर पर पीएम के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में मंजूरी दी। बता दें कि विवेक कुमार पीएम मोदी के निजी सचिव संजीव कुमार सिंगला की जगह लेंगे। संजीव कुमार सिंगला इजरायल में भारत के राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। सिंगला 1997 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और उन्हें 2014 में प्रधान मंत्री के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।

Related posts

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल घर पर तोड़फोड़ कर आग लगाई

admin

Jammu Kashmir Anantnag Encounter : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एनकाउंटर के दौरान आर्मी कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद, मुठभेड़ जारी

admin

उज्जैन “महाकाल कॉरिडोर” बनकर तैयार, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, काशी विश्वनाथ मंदिर से भी 4 गुना बड़ा, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment