उत्तर प्रदेश में 20 जून को 13 विधान परिषद (एमएलसी) सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। 13 सीटों में से भाजपा की 9 सीटों पर जीत तय है। वहीं समाजवादी पार्टी की 4 सीटों पर जीत हासिल कर लेगी। एमएलसी चुनाव के लिए गुरुवार 10 जून को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। आज भाजपा की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह मिश्र दयालु, जे पीएस राठौर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे, मुकेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और महाराष्ट्र में भी अपने प्रत्याशियों की 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें महाराष्ट्र में 5 और बिहार में 2 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है।

Swami Prasad Maurya Badrinath Dham CM Pushkar Singh Dhami VIDEO : यूपी-उत्तराखंड समेत देशभर में रोष : स्वामी प्रसाद मौर्य के बाबा बद्रीनाथ धाम को लेकर दिए गए “बेहूदा” बयान पर भड़के सीएम धामी, सपा नेता ने भी किया पलटवार