अगले महीने 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा ने आज एक बार फिर से चौंका दिया। राजधानी दिल्ली में भाजपा सरस्वती बोर्ड की आयोजित बैठक में उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का एलान कर दिया है। बोर्ड की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे। बता दें कि धनखड़ वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। भाजपा मुख्यालय में आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे। बता दें कि एनडीए की ओर से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नामों की चर्चा थी। लेकिन भाजपा ने आज एक बार फिर से चौंका दिया।

