उत्तर प्रदेश में इन दिनों 10 जून को होने वाले राज्यसभा के 11 सीटों पर चुनाव के लिए सियासी माहौल गरमाया हुआ है। अब एक और चुनाव ने यूपी में दस्तक दे दी है। पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश की जनता रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थी। आखिरकार निर्वाचन आयोग ने बुधवार शाम को चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग की जारी की गई घोषणा के अनुसार यूपी के रामपुर और आजमगढ़ में 23 जून को लोकसभा उपचुनाव होगा और 26 जून को वोटों की गिनती होगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग इसी महीने 30 मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। 6 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 9 जून तक चलेगी। बता दें कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी करहल से विधायक बनने के बाद आजमगढ़ लोक सभा सीट छोड़ दी थी। ऐसे ही अभी हाल ही में सीतापुर जेल से छूटे समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी रामपुर से विधायक बनने के बाद रामपुर लोक सभा सीट छोड़ दी है। इन दोनों लोक सभा उपचुनाव के लिए आज निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं। ऐसे में भाजपा इस लोकसभा उपचुनाव में सपा से इन दोनों सीटों से जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। वहीं अखिलेश यादव अपनी परंपरागत दोनों सीटों को बचाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
