समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की आगे की सियासी रणनीति क्या है, सस्पेंस बना हुआ है। कुछ दिनों पहले तक उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर थी। फिलहाल अभी दोनों तरफ से मामला ठंडा पड़ा हुआ है। शिवपाल कहीं भी जाते हैं उनसे पहला सवाल यही किया जाता है कि वह भाजपा कब ज्वाइन करेंगे। लेकिन वो गोलमाल जवाब देते रहे हैं। आज चाचा शिवपाल यादव की आजम खान से मुलाकात, दोस्ती न भाजपा को और न सपा को पसंद आएगी। बता दें कि शिवपाल यादव आज सुबह सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद शिवपाल ने मीडिया से बात करते हुए आजम खान की खूब तारीफ की। इस दौरान शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी पर आजम खान की मदद न करने के लिए सवाल उठाए। शिवपाल ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की अगुवाई में अगर धरने पर भी बैठ जाते तो प्रधानमंत्री जरूर नेता जी की बात को सुनते। पूरा देश जनता है कि प्रधानमंत्री जी, नेताजी का बहुत सम्मान करते हैं। शिवपाल ने खुलकर कहा कि हम तो आजम खान के साथ हैं वह भी हमारे साथ हैं। शिवपाल की आज आजम से जेल में मिलन न भाजपा और न ही भतीजे अखिलेश को पसंद आएगी। गौरतलब है कि योगी सरकार में ही आजम खान के ऊपर कई मुकदमे लगे हैं। शिवपाल यादव और आजम खान की मुलाकात पर हालांकि अभी तक भतीजे अखिलेश यादव और भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।