कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। पार्टी ने महेश टेंगीनकई को जगदीश शेट्टार की सीट से टिकट दिया है। बता दें कि जगदीश शेट्टार एक अनुभवी राजनेता और हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से छह बार के विधायक हैं। वह 2012 से 2013 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे। वह एक लिंगायत नेता भी हैं। उन्होंने बीजेपी से टिकट देने के अनुरोध किया था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
बीजेपी ने 222 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
इसी के साथ कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से बीजेपी ने 222 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे पहले बीजेपी ने बीते मंगलवार (11 अप्रैल) को 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। फिर बुधवार (12 अप्रैल) को 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी।