इन दिनों राजधानी दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। 7 दिसंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इस बीच मोदी सरकार करीब 16 महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने के लिए तैयार है। इसी में एक “जनसंख्या नियंत्रण बिल”, है जिस पर पक्ष और विपक्ष में बहस चल रही है। गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने एक ऐसा बयान दिया है जिसमें राजनीति गरमा गई है। बता दें कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने बढ़ती जनसंख्या का दोष कांग्रेस पर मढ़ दिया है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने एक दिन पहले 9 दिसंबर को कहा कि अगर कांग्रेस जनसंख्या नियंत्रण बिल लाई होती तो आज मैं 4 बच्चों का पिता नहीं होता। इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। रवि किशन ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह चार बच्चों के पिता हैं और बढ़ती जनसंख्या की परेशानी समझते हैं। उन्होंने आज तक के कार्यक्रम में कहा कि मेरे चार बच्चे हैं, यह कोई गलती नहीं है। अगर कांग्रेस सरकार विधेयक लाती, कानून होता तो हमारे चार बच्चे नहीं होते। कांग्रेस के समय में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता पैदा नहीं की गई थी और यहीं कारण है कि अब भाजपा सरकार को जनसंख्या नियंत्रण बिल लेकर आना पड़ रहा है। रवि किशन के 4 बच्चे वाले बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, “बच्चे पैदा होते गए और आपको घटना का पता नहीं चला! कम से कम आप कांग्रेस की कृपा से तीन बेटियों और एक बेटे के पिता बन गए।” कांग्रेस नेता ने रवि किशन पर अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया।