उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियों और जनसभाओं में अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही बुधवार को यूपी के राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान भाजपा विधायक और प्रत्याशी भूपेश चौबे का प्रचार करने का अलग अंदाज देखने को मिला। बता दें कि राबर्ट्सगंज में सातवें चरण में चुनाव होना है । इस सीट से खड़े भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे ने आज एक चुनावी जनसभा के दौरान जनता से अपने पिछले 5 सालों के दौरान जो भी कमियां रहीं हों उसके लिए माफी मांगी। बता दें कि राबर्टसगंज में भाजपा की बुधवार को एक जनसभा थी। बीजेपी के विधायक और उम्मीदवार भूपेश चौबे भी पहुंचे। इस दौरान विधायक ने नाराज जनता को मनाने का अनोखा तरीका अपनाया। नाराज जनता को मनाने के लिए विधायक मंच पर लगाए गए कुर्सी पर खड़े हो गए। फिर हाथ जोड़ते हुए उन्होंने माफी मांगी। इसके बाद कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई। भूपेश चौबे का यह अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी चौबे के इस अंदाज पर विपक्षी पार्टी सपा और कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए तंज भी कसा ।