शुक्रवार शाम को करीब 5:30 बजे बाबा जम्मू कश्मीर के अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। बादल फटने के बाद पानी के तेज सैलाब में कई लोग बह गए थे। इसके साथ वहां लगाए गए कई टेंट और लंगर भी सैलाब वह आकर ले गया। इन्हें बचाने के लिए पूरी रात भर रेस्क्यू चलता रहा। आज सुबह होने पर खोजबीन राहत बचाव का कार और तेज हो गया है। 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जबकि 40 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी हैं। वहीं दूसरी ओर तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी के चर्चित विधायक टी राजा सिंह परिवार समेत अमरनाथ यात्रा पर गए हैं। वे शुक्रवार की शाम अचानक बादल फटने की घटना में बच गए हैं। राजा सिंह और उनके परिवार के सदस्य एक हेलिकॉप्टर से अमरनाथ पहुंचे थे। भाजपा विधायक राजा सिंह ने बताया कि हमने महसूस किया कि मौसम अचानक बदल गया और बिगड़ गया है। ऐसे में हेलिकॉप्टर सेवा भी रद्द कर दी जाएगी, इसलिए हमने टट्टू का उपयोग करके पहाड़ियों पर उतरने का फैसला किया। मैंने पहाड़ियों से करीब एक किलोमीटर नीचे बादल फटते देखा। कई तंबू बाढ़ में बह गए। इस घटना के बाद सेना के जवानों ने विधायक और परिवार को सकुशल श्रीनगर पहुंचाया।
