भाजपा नेता अजय शंकर दुबे सड़क दुर्घटना में घायल, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

भाजपा नेता अजय शंकर दुबे सड़क दुर्घटना में घायल, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती


जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के भाजपा नेता और पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे उर्फ अज्जू भैया हुए सड़क हादसे घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। भाजपा व पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे उर्फ अज्जू भैया की वाहन सड़क दुर्घटना में छति ग्रस्त हो गई, जिसमें बीजेपी नेता समेत उनके दो साथी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजरगंज के समीप हुआ।

बताते चले की भाजपा नेता अजय शंकर दुबे शनिवार देर शाम जौनपुर से अपने घर सुजानगंज की तरफ जा रहे थे की तभी जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज के समीप अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें भाजपा नेता अजय शंकर दुबे समेत 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बीजेपी नेता अजय शंकर दुबे, परिवहन मंत्री के कार्यक्रम से वापस अपने घर को लौट रहे थे।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

कासगंज में पीएम मोदी ने स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर जी को लेकर की बड़ी घोषणा

admin

बसरही गांव कोलाहलपुर में दो पक्षों में विवाद का मामला थाने पहुंचा, तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

admin

योगी सरकार ने यूपी के शिक्षा विभाग में किए बड़े फेरबदल, कई जिलों के बीएसए अधिकारियों को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment