उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सांसदी रद कर दी गई है। शनिवार को गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा और एक लाख जुर्माना लगाया था। जिसके बाद पार्लियामेंट कमेटी ने अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता रद कर दी है। बता दें कि अफजाल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से साल 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा की टिकट पर चुनाव जीते थे।