UP 15 IPS transfer पुलिस महकमे में फिर बड़ा फेरबदल : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, इन्हें मिली यहां नई तैनाती देखें लिस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

UP 15 IPS transfer पुलिस महकमे में फिर बड़ा फेरबदल : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, इन्हें मिली यहां नई तैनाती देखें लिस्ट



उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार 26 मार्च को एक बार फिर 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते भी पुलिस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें से कई को प्रोन्नति दी गई है।


इन 15 आईपीएस अधिकारियों के किए गए हैं ट्रांसफर–


एन रविंदर एडीजी पुलिस मुख्यालय बनाए गए हैं। इसके साथ डीजीपी के जीएसओ का भी चार्ज रविंदर को दिया गया है। वहीं अमित चंद्रा एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए, रामलाल वर्मा आईजी ईओडब्ल्यू बनाए गए, अनिल कुमार आईजी पीएसी पूर्वी जोन बने,रामकृष्ण भरद्वाज प्रमोशन के बाद बस्ती के आईजी बनाए गए हैं। रविंद्र गौड़ गोरखपुर जोन में आईजी पद पर प्रमोट, सुभाष दुबे भी प्रमोशन के बाद आईजी ट्रैफिक बनाए गए हैं। अखिलेश कुमार आईजी आजमगढ़ पद पर प्रमोट, केशव चौधरी एडिश्नल सीपी आगरा पर प्रमोट, अनीस अंसारी भी आईजी पद पर प्रमोट हुए, चनप्पा भी वाराणसी में एडिश्नल सीपी पर प्रमोट, दिनेश कुमार पी ACP गाजियाबाद पद पर प्रमोट, ब्रजेश कुमार मिश्रा एसपी पीटीएस सुल्तानपुर बने, बबलू कुमार डीआईजी एंटी करप्शन बनाए गए, आशुतोष शुक्ला एसपी रेलवे मुरादाबाद बने हैं।

यहां देखें लिस्ट 👇

Related posts

13 अगस्त, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO नेताओं के बिगड़े बोल : “मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- देश के लिए भाजपा नेताओं के घर से कुत्ता भी नहीं मरा, छत्तीसगढ़ सीएम बघेल बोले-बजरंगी गुंडे भगवा पहन कर घूम रहे”, बीजेपी ने दिया करारा ‌जवाब, देखें वीडियो

admin

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

admin

Leave a Comment