(Samrat prithviraj) लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने साथी कैबिनेट मंत्रियों के साथ लोकभवन में कल से प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। इस फिल्म को देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी इतना प्रभावित हुए कि तत्काल पूरे प्रदेश में ‘टैक्स फ्री’ करने का एलान कर दिया। लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। इसकी सीएम योगी ने ट्वीट करके जानकारी दी है। इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की खूब जमकर प्रशंसा की है। पृथ्वीराज की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं। मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला। यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म हमें प्रेरित करती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली में एक विशेष स्क्रीनिंग में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। इस दौरान उनके साथ परिवार के कई सदस्य, कई केंद्रीय और केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद शाह ने कहा कि भारत सदियों से बाहरी आक्रमण से खिलाफ लड़ रहा है। पृथ्वीराज ने देश की संप्रभुता और भारत की संस्कृति की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। महिला अधिकारों का समर्थन करने वाली यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि यह भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री की जा सकती है। बता दें कि पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्माई गई इस फिल्म एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है। जबकि डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में फिल्म बनी है। ये फिल्म 3 जून शुक्रवार को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म यूपी में ट्रैक्स फ्री रहेगी।
यह भी पढ़ें–


