बड़ी खबर : भाजपा सांसद ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी के साथ शुरू की अपनी नई सियासी पारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 15, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

बड़ी खबर : भाजपा सांसद ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी के साथ शुरू की अपनी नई सियासी पारी

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को रविवार को एक और झटका लगा है। बंगाल के भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और राज्य की बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए हैं। इससे पहले भी बंगाल भाजपा के कई नेता टीएमसी में शामिल हो चुके हैं। कुछ महीने पहले बंगाल की आसनसोल से भाजपा के सांसद रहे बाबुल सुप्रियो ने भी पार्टी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर ली थी। कुछ समय पहले बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस से विधायक का चुनाव जीत गए हैं। ‌ आज टीएमसी जॉइन करने के दौरान अर्जुन सिंह के साथ अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे। टीएमसी की ओर से एक ट्वीट किया गया कि बंगाल भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह का अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत है। बता दें कि अर्जुन सिंह बीते कुछ समय से भाजपा के खिलाफ बयान दे रहे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अर्जुन सिंह बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस के बडे़ नेता थे, लेकिन चुनाव से पहले वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने 2019 में उन्हें बैरकपुर से टिकट भी दे दिया था और वो बैरकपुर से जीतकर सांसद बन गए थे।

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह

Related posts

Modi Surname Case Rahul Gandhi Supreme court Challenge : मोदी सरनेम केस में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

admin

Delhi Budget : आज दिल्ली विधानसभा में आप सरकार का बजट पेश नहीं होगा, सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर लगाए आरोप

admin

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से किया कमाल

admin

Leave a Comment