सीएम धामी का बड़ा फैसला : प्रत्येक सोमवार को अफसरों के लिए 'नो मीटिंग डे' का किया एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

सीएम धामी का बड़ा फैसला : प्रत्येक सोमवार को अफसरों के लिए ‘नो मीटिंग डे’ का किया एलान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की समस्याओं और शिकायतों के लिए एक नई पहल शुरू की है। सीएम धामी ने शुक्रवार को फैसला किया है कि देहरादून स्थित सचिवालय में सोमवार के दिन कोई भी अफसर काम या मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।‌ प्रत्येक सोमवार को ‘नो मीटिंग डे’ घोषित किया गया है। ‌ सीएम धामी के इस फैसले के बाद प्रत्येक सोमवार को सभी प्रशासनिक सचिव अपने-अपने महकमों की शिकायतों की समीक्षा करेंगे। साथ ही लंबित होने पर संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व भी तय करेंगे। बता दें कि हर सोमवार को सचिवालय मैं भी जनता दरबार लगाया जाएगा। जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर आएगा, उसकी समस्या का अधिकारी तय समय पर निस्तारण करेंगे‌। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सुद्दोवाला में आईआरबी इंडिया रिजर्व बटालियन द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास भी किया। इस शिलान्यास के बाद सीएम धामी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। सीएम धामी ने लिखा कि झाझरा स्थित आईआरबी द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास किया। हमारा प्रयास है कि सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रहे, इसके लिए हम बजट की कोई कमी नहीं होने देंगे।

Related posts

मवाना जवाहर इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि और समाजसेवी वीरेंद्र सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार को लेकर किया मार्गदर्शन

admin

Uttarakhand president draupadi murmu : राष्ट्रपति मुर्मू ने उत्तराखंड में 2001.94 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया, नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुईं महामहिम को सीएम धामी ने शॉल भेंट की

admin

अहमदाबाद में विमान हादसे को देशवासी भूल भी नहीं थे कि आज सुबह फिर गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत 5 की मौत, हादसे के बाद लगी भीषण आग, राहत बचाव जारी, वीडियो

admin

Leave a Comment