उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की समस्याओं और शिकायतों के लिए एक नई पहल शुरू की है। सीएम धामी ने शुक्रवार को फैसला किया है कि देहरादून स्थित सचिवालय में सोमवार के दिन कोई भी अफसर काम या मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। प्रत्येक सोमवार को ‘नो मीटिंग डे’ घोषित किया गया है। सीएम धामी के इस फैसले के बाद प्रत्येक सोमवार को सभी प्रशासनिक सचिव अपने-अपने महकमों की शिकायतों की समीक्षा करेंगे। साथ ही लंबित होने पर संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व भी तय करेंगे। बता दें कि हर सोमवार को सचिवालय मैं भी जनता दरबार लगाया जाएगा। जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर आएगा, उसकी समस्या का अधिकारी तय समय पर निस्तारण करेंगे। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सुद्दोवाला में आईआरबी इंडिया रिजर्व बटालियन द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास भी किया। इस शिलान्यास के बाद सीएम धामी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। सीएम धामी ने लिखा कि झाझरा स्थित आईआरबी द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास किया। हमारा प्रयास है कि सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रहे, इसके लिए हम बजट की कोई कमी नहीं होने देंगे।