SKYROOT ROCKET LAUNCHED : देश की बड़ी उपलब्धि : पहली बार निजी रॉकेट की अंतरिक्ष में हुई लॉन्चिंग, प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट ने किया निर्माण - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

SKYROOT ROCKET LAUNCHED : देश की बड़ी उपलब्धि : पहली बार निजी रॉकेट की अंतरिक्ष में हुई लॉन्चिंग, प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट ने किया निर्माण

(SKYROOT ROCKET 🚀 LAUNCHED) : भारत के लिए आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। देश में पहली बार किसी प्राइवेट कंपनी का रॉकेट लॉन्च किया गया है। प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट ने शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे श्रीहरिकोटा से इसे लॉन्च किया। लॉन्चिंग के साथ ही इसे बनाने वाले 4 साल पुराने स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। ये रॉकेट आवाज की गति से पांच गुना ज्यादा स्पीड से अंतरिक्ष की ओर गया। 81.5 किमी की ऊंचाई पर तीन पेलोड सफलता से इजेक्ट किए। 89.5 किमी. की अधिकतम ऊंचाई हासिल की और फिर समुद्र में स्प्लैश डाउन हो गया। कंपनी का कहना है कि इससे सैटेलाइट लॉन्चिंग कैब बुक करने जितनी आसान हो जाएगी। यह पहली बार था जब इसरो ने किसी निजी कंपनी का मिशन अपने लॉन्चिंग पैड से प्रक्षेपित किया।

यह भी पढ़ें– पंजाबी फिल्म अभिनेत्री दलजीत कौर का 69 साल की आयु में निधन, कई हिट फिल्मों में निभाई भूमिका

इस मिशन के साथ ही हैदराबाद स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने वाली पहली निजी स्पेस कंपनी बनकर इतिहास रच दिया है। विक्रम-एस सिंगल सॉलिड स्टेज रॉकेट है जो कि सब-ऑर्बिटल यानी उपकक्षीय लॉन्च व्हीकल है। यह स्काईरूट के विक्रम सिरीज़ के रॉकेट्स का हिस्सा है। स्काईरूट एयरोस्पेस ने रॉकेट का नाम विक्रम रखा है। जो कि अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक और प्रसिद्ध वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। गौरतलब है कि विक्रम एस रॉकेट का प्रक्षेपण 15 नवंबर को ही होना था। लेकिन खराब मौसम के कारण विक्रम-एस का प्रक्षेपण को तीन के लिए टाल दिया गया था।

Mission prarambh SKYROOT ROCKET 🚀 LAUNCHED

Related posts

Actor Mukul Dev death बॉलीवुड ने खो दिया एक और शानदार कलाकार, 54 साल की आयु में मुकुल देव का निधन, कई फिल्मों में अपने अभिनय से बनाई पहचान 

admin

Bihar Based Caste Survey 2023 Patna High Court : बिहार में जातिगत जनगणना चलती रहेगी, पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को दी बड़ी राहत, सभी याचिकाओं को किया खारिज

admin

30 नवंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment