उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दो और विधायकों को हार का डर सताने लगा है। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल (एस) के 2 विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इन दो विधायकों में प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट आरके वर्मा और सिद्धार्थ नगर की शोहरतगढ़ सीट से चौधरी अमर सिंह का नाम शामिल है। हालांकि अभी तक इन दोनों विधायकों ने किस पार्टी में शामिल होंगे अपने पत्ते नहीं खोले हैं।