उत्तराखंड में 24 सितंबर को विश्व नदी दिवस के अवसर पर स्वच्छ नदियों के लिए अभियान चला गया।शहरी निकायों में स्वच्छ नदियां बेहतर कल का अवसर विषय पर नदी घाटों, किनारों, अमृत सरोवारों, नालों और अन्य जल स्रोतों के पास वृहद स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया गया। यही नहीं ये अभियान कई निकायों में चलाया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय और राष्ट्रीय महत्व की 22 से अधिक नदियों भागीरथी, अलकनन्दा, नन्दाकिनी, भिलंगना, रामगंगा, सरयू, गोमती, पिंडर, पूर्वी नायर, आसन, बिन्दाल, रिस्पना, सौंग, सोलानी, षिप्रा, जलकुर, बहला, लपकना, लेवरा, गडरी, कल्याणी, बाउली साहिब, बड़ी नदी और कमल नदी आदि के घाटों, किनारों, अमृत सरोवोरों, नौलों और अन्य जल स्रोतों के निकट भी नागरिकों के सहयोग से विषेश स्वच्छता अभियान चलाया गया। इतना ही नहीं यहां नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान घाटों और जल स्रोतों के पास 100 से अधिक गारबेज वल्नरेबल प्वाईंट की सफाई की गई और नदियों में मिलने वाले 60 से अधिक नालों में जाल लगाए गए और पुराने खराब जाल बदले गए।
next post