यहां देखें वीडियो 👇
आज पंजाब में बीच सड़क पर हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना स्वर्ण मंदिर के शहर अमृतसर में हुई। सूरी शिवसेना के नेता थे। जिस समय यह वारदात हुआ, वह मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मारी दी। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गोली मारने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और इससे हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही सुधीर सूरी को सुरक्षा दी गई थी। सूरी को काफी समय से जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। वहीं इस हत्या के बाद पंजाब की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सुधीर सूरी शिवसेना (एच) में पार्टी का बड़ा चेहरा माने जाते थे।शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि वे गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्ति मिलने को लेकर वहां धरने दे रहे थे। इसी दौरान किसी ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उन पर गोली चला दी। गोली चलने के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच शिवसेना के कार्यकर्ता सूरी को लेकर अस्पताल भागे लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।