नव वर्ष के पहले दिन ही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए। वहीं कई यूजर्स ने सीएम केजरीवाल पर कमेंट भी किए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबा का 2 दिन पहले 30 दिसंबर को सुबह 3:30 बजे अहमदाबाद के अस्पताल में 100 साल की आयु में निधन हो गया था। पीएम मोदी की मां के निधन पर भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक श्रद्धांजलि दी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शोक संदेश और ट्वीट सोशल मीडिया पर कहीं नजर नहीं आया। तीसरे दिन यानी आज दोपहर
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आज सात दिन की विपश्यना ध्यान साधना से बाहर निकला तो प्रधानमंत्री की माता के निधन के संबंध में सूचना मिली। सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। सीएम केजरीवाल ने दो ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ध्यान ने मुझे हमेशा आत्मिक बल और मानसिक शांति प्रदान की है। पीएम मोदी सीमा के निधन पर देर से श्रद्धांजलि देने पर अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
यूजर ने लिखा कि साल के पहले ही दिन से झूठ बोलना शुरू कर दिए। @Mahende90504756 यूजर ने लिखा कि आशा करते हैं नए साल में आप दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करके पेरिस जैसा शहर बनाने में कोई कसर नहीं रखेंगे। @Radheys53683323 यूजर ने लिखा कि बहुत बड़े वाले योगी हो भाई, पर इतनी घोर तपस्या किस लिए? एक यूजर ने लिखा एक राज्य का मुख्यमंत्री अपने राज्य और देश की घटनाओं से बेखबर रहकर सात दिन कैसे रह सकता है? अब पीएम मोदी की मां के लिए ट्वीट कर रहे हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 24 दिसंबर को ट्वीट कर बताया था कि वे विपश्यना साधना के लिए जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, “आज विपश्यना साधना के लिए जा रहा हूं, साल में एक बार जाने की कोशिश करता हूं, 1 जनवरी को लौटूंगा। कई सौ साल पहले भगवान बुद्ध ने यह विद्या सिखाई थी क्या आपने विपश्यना की है? अगर नहीं तो एक बार जरूर कीजिए। मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक बहुत लाभ होता है। सबका मंगल हो।