केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार 26 दिसंबर को मध्य पदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां पर केंद्रीय मंत्री ने तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो इंडिया के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। अनुराग ठाकुर ने स्टेडियम में आयोजित छठवीं एलीट महिला बाक्सिंग चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शूटिंग गन से निशाना भी साधा। इसके बाद उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर का दौरा किया और यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से चर्चा की। इसके बाद मप्र राज्य शूटिंग अकादमी और राज्य शूटिंग अकादमी का निरीक्षण किया। बता दें कि खेलो इंडिया 30 जनवरी से मध्यप्रदेश में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी की चिंता करने की नसीहत दे डाली। ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी देश के किलाफ बुरी नजर रखने वालों को कड़ा जवाब देने में सक्षम हैं, राहुल गांधी को इसकी चिंता करने की जरूरी नहीं है।

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि देश आज के समय में ‘नाजुक स्थिति’ में चल रहा है। ऐसे में अगर अभी जरूरी कदम नहीं उठाए गए, तो देश को ‘भारी झटका’ लगेगा। राहुल का यह बयान रविवार को सामने आया, जिसके बाद से भाजपा उनपर हमलावर है।
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की चिंता करें, देश की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ दें। जिसने देश में पहले आतंक फैलाने का प्रयास किया उसको भारत की सेना ने पीएम के मजबूत नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट स्ट्राइक करके जवाब दिया।