गुस्साए छात्रों ने आरआरबी का रिजल्ट निकलने के बाद पटना रेलवे स्टेशन पर जमकर किया प्रदर्शन, कई ट्रेनों को रोका - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 7, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

गुस्साए छात्रों ने आरआरबी का रिजल्ट निकलने के बाद पटना रेलवे स्टेशन पर जमकर किया प्रदर्शन, कई ट्रेनों को रोका

परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए गुस्साए छात्रों ने पटना रेलवे स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से कई ट्रेनें रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। बिहार में रेलवे की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद सोमवार रात गुस्साए छात्रों ने  5 घंटे तक ट्रेनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। घंटों मशक्कत के बाद भी जब अभ्यर्थी नहीं माने तो पटना के राजेंद्र नगर पर जमा रेलवे के परीक्षा में असफल छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। तब पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस प्रशासन ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया। घंटों की मशक्कत के बाद रेल ट्रैक को पुलिस ने खाली कराया। तब जाकर आवाजाही बहाल हुई। अभ्यर्थियों के हंगामे की वजह से रेलवे को कई ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट करना पड़ा। भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को आनंद विहार की तरफ रवाना किया गया। छात्रों के प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रेक जमा रहा, जिसकी वजह से इस ट्रेन को डायवर्ट किया गया। भागलपुर इंटरसिटी और कोशी एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी रहीं। इन ट्रेनों को पाटलिपुत्र से होते हुए हाजीपुर और फिर शाहपुर पटोरी से बरौनी की तरफ भेजा गया।  पटना राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है। छात्रों के प्रदर्शन से इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस भी प्रभावित रही। इस एक्सप्रेस को फतुहा स्टेशन पर ही रोककर रखना पड़ा। वहीं, हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस भी प्रभावित रही। इस ट्रेन को भी रोककर रखना पड़ा। राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलने वाली तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति दिल्ली के लिए रवाना नहीं हो पाई। 

Related posts

VIDEO दर्दनाक हादसा : एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत, 37 घायल, हादसे के बाद टनल में लगी भयानक आग, देखें वीडियो

admin

जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश और केजरीवाल पंजाब में आज लेंगे चुनाव की तैयारियों का जायजा

admin

Tripura Election Voting : त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों के लिए मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 50.40% वोटिंग हुई

admin

Leave a Comment