इसी सोमवार को समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन में बुरी तरह भड़क गई थीं। उसी दिन पनामा पेपर लीक मामले में उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी, उसी को लेकर जया बच्चन ने राज्यसभा में केंद्र सरकार को श्राप दिया था। जया बच्चन के राज्यसभा में केंद्र सरकार को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर आज उत्तर प्रदेश के बलिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने जया बच्चन को ‘नर्तकी’ कहा है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले तो त्यागी, तपस्वी, साधक और साधु-संत ही आशीर्वाद या श्राप दिया करते थे, लेकिन अब नर्तकी भी श्राप देने लगी हैं। यही कलयुग का असली स्वरूप है। बता दें कि समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा था, मैं आपको श्राप देती हूं, आपके बुरे दिन आएंगे।