Leave Iran Indian : ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने की अपील - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

Leave Iran Indian : ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास की एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने की अपील

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं। इस बीच ईरान में भारत के दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

ईरान में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में लिखा है कि भारत सरकार की 5 जनवरी 2025 को जारी की गई एडवाइजरी को जारी रखते हुए, और ईरान में बदलते हालात को देखते हुए, जो भारतीय नागरिक अभी ईरान में हैं (स्टूडेंट, तीर्थयात्री, बिजनेस करने वाले और टूरिस्ट) उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कमर्शियल फ्लाइट समेत ट्रांसपोर्ट के मौजूद तरीकों से ईरान छोड़ दें।

भारतीय एंबेसी ने कहा, “यह दोहराया जाता है कि सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध या प्रदर्शन वाली जगहों से बचना चाहिए, ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहना चाहिए और किसी भी डेवलपमेंट के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखनी चाहिए।”



भारतीय दूतावास ने ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे अपने ट्रैवल और इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट, जिसमें पासपोर्ट और आईडी शामिल हैं, अपने पास रखें। इस बारे में किसी भी मदद के लिए वे भारतीय दूतावास से संपर्क करें। भारतीय दूतावास की इमरजेंसी कॉन्टैक्ट हेल्पलाइन नीचे दी गई है : मोबाइल नंबर: +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359.

ईमेल: कॉन्स.तेहरान@एमईए.गॉव.इन

ईरान में रहने वाले सभी भारतीयों से अपील है कि जिन्होंने भारतीय दूतावास में रजिस्टर नहीं किया है वे इस लिंक (https://www.meaers.com/request/home) पर जाकर रजिस्टर करें। यह लिंक दूतावास की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अगर कोई भारतीय नागरिक ईरान में इंटरनेट की दिक्कतों की वजह से रजिस्टर नहीं कर पाता है, तो भारत में उनके परिवारों से अपील है कि वे रजिस्टर करें।

ईरान में विरोध प्रदर्शन करीब 20 दिनों से जारी है। देश भर में 280 से ज्यादा जगहों पर अशांति की खबरें आई हैं। कहा जा रहा है कि कम से कम 2,000 लोग इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए हैं, जबकि लगभग 20,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेट सेवा पांच दिनों से ज्यादा समय से बंद है।

Related posts

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में पहुंचे, पीएम मोदी हुए भावुक, दोस्त को किया याद

Earthquake : भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटकों से लोगों की उड़ गई नींद, नेपाल में 6 लोगों की मौत

admin

VIDEO Pakistan Big Train Accident पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की 10 बोगियां पलट कर तालाब में गिर गईं, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत, सैकड़ों लोग घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

admin

Leave a Comment