दिनांक:- 16 जनवरी 2024
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिनांक:- 16 जनवरी 2024
दिन:- मंगलवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – याम्यायण (दक्षिण गोल)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – पौष
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- पंचमी
नक्षत्र – पू.भा.
योग – परिघ
करण- बालव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:45
🌑सूर्यास्त:- 5:30
🌞पाक्षिक सूर्य- उ.षा. नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष:- पंचक (भदवा) समाप्ति गुरुवार प्रातः 8:15 ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
ऐरावत हाथी श्वेत वर्ण का था ।
🌚 राहु काल:- दिन के 2:49 से 4:09 बजे तक ।
🌺🌼सुविचार🌼🌺
समाज एक ऐसा बाजार है जहां सलाह थोक में और सहयोग ब्याज पर मिलता है ।
16 जनवरी का राशिफल—–
मेष
आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। कोई नया मकान वाहन आदि खरीद सकते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किसी अपने प्रिय व्यक्ति से मिलना होगा।
वृषभ
आज आप स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। व्यर्थ के वाद-विवाद में आज आप पड़ सकते हैं। परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा। आप नया कोई कार्य शुरू कर सकते हैं पर अपने साथियों से सावधान रहें। परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। पत्नी का विवाद परिवार में हो सकता है।
मिथुन
आज आप किसी लंबी यात्रा आदि पर जा सकते हैं। वाहन आदि के उपयोग में सावधानी बरतें। आप किसी विशेष कार्य के ना होने से परेशान हो सकते हैं। अपने किसी परिचित से वाद-विवाद बढ़ सकता है। परिवार में अपनों का साथ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय में घाटा उठाना पड़ सकता है। कोई बड़ी रकम व्यापार में यदि लगाएं, तो सोच विचार कर निर्णय लें।
कर्क
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं। कोई व्यक्ति विशेष से मिलना होगा, जिससे आगामी समय में लाभ के योग बनेंगे। आप व्यापार-व्यवसाय में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। कोई बड़ी डील या पार्टनरशिप आज आपको मिल सकती है। परिवार में अपनों का सहयोग मिलेगा। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।
सिंह
आज का दिन आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा। यदि नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे। आपसी मतभेद दूर होंगे। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी डील समझौता आपके पक्ष में हो सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। नया वाहन आदि खरीद सकते हैं।
कन्या
आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। स्वास्थ्य आपका आज बिगड़ सकता है। किसी न्यायालय पक्ष के कार्य में आपको हानि उठानी पड़ सकती है। विरोधी सक्रिय होंगे। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा जोखिम आज ना उठाएं, नहीं तो नुकसान होगा। परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बनने पर शांत रहें। वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद से दूर रहें।
तुला
आज आप किसी कार्य विशेष के लिए बाहर जा सकते हैं। परिवार में किसी अपने परिचित को आप हमेशा के लिए खो सकते हैं। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें, दुर्घटना बन सकती है। व्यापार-व्यवसाय में आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका पार्टनर आपका साथ छोड़ सकता है। परिवार में अपनों का सहयोग मिलेगा। पत्नी से संबंध अच्छे रहेंगे।
वृश्चिक
आज आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा। सोचे हुए कार्य आपके पूर्ण होंगे। आप अपने साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा। कोई नया कार्य का दायित्व आज आपको प्राप्त होगा। व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होगी।
धनु
आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। कोई नया वाहन, भवन या मकान आदि खरीद सकते हैं। नए कार्य के विषय में सोच रहे हैं, वह कार्य आपका आज शुरू होगा। मित्रों और संबंधियों से लाभ प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार में संबंध मधुर होंगे। मतभेद समाप्त होंगे।
मकर
आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। स्वास्थ्य के कारण आर्थिक स्थिति से आपको जूझना पड़ेगा। परिवार में कोई अप्रिय घटना घट सकती है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा रिस्क आज ना लें। अपरिचित व्यक्ति को बड़ी धनराशि उधार के रूप में ना दें। व्यापार में घाटा लग सकता है। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर मतभेद की स्थिति निर्मित होगी। पत्नी से अनबन हो सकती है।
कुंभ
आज आप आंतरिक तौर से खुद को परेशान महसूस करेंगे। परिवार व्यापार को लेकर आप चिंतित रहेंगे। आपका कोई पुराना कार्य बिगड़ सकता है। विरोधी वर्ग सक्रिय होंगे। व्यापार-व्यवसाय में गिरावट महसूस करेंगे। वाद-विवाद से दूर रहें। परिवार लोगों का आपके साथ व्यवहार ठीक नहीं रहेगा। वाणी पर संयम रखें। वाहन आदि के उपयोग में सावधानी बरतें।
मीन
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। कोई बड़ा काम आज आपको व्यापार-व्यवसाय में प्राप्त होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं। किसी नई साझेदारी की शुरुआत हो सकती है।
मंगलवार के दिन ये सभी उपाय और मंत्र करेंगे बजरंगबली को प्रसन्न…
हिंदू धर्म में हनुमान जी को मानने वाले भक्त अत्यधिक हैं। हनुमान जी सबसे ज़्यादा पूजे जाने वाले देवों में से एक हैं, जिन्हें अगर प्रसन्न कर लिया जाए तो ना जाने कितनी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। जीवन की कई बाधाएं हनुमान जी का नाम लेने भर से ही दूर हो जाती हैं।
कहते हैं कि इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है उनमें बजरंगबली भी शामिल हैं। बजरंगबली सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। उनके ना जाने कितने ही नाम हैं। अगर आपको हनुमान जी कृपा जल्द प्राप्त करना है तो आज हम आपको बताएंगे हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय और कुछ खास मंत्रों के बारे में…
हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के उपाय
लें राम का नाम
हनुमान जी के रोम-रोम में श्रीराम बसते हैं। इसलिए अगर बजरंगबली की कृपा हासिल करनी है तो दिन में कम से कम एक बार तो राम नाम जरूर जपें। माना जाता है कि इससे हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं।
हनुमान चालीसा पाठ
बजरंगबली को प्रसन्न करने का अचूक उपाय है हनुमान चालीसा का नियमित रूप से जाप करना। साथ ही बजरंग बाण का पाठ भी किया जा सकता है।
बूंदी के लड्डू
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से पवन पुत्र हनुमान मनचाही इच्छा जरूर पूरी करते हैं।
सिंदूर अर्पित करें
अक्सर आपने देखा होगा कि मंदिरों में हनुमान जी की प्रतिमा का रंग सिंदूरी होता है। इसके पीछे का कारण यह है कि हनुमान जी को सिंदूर बहुत ज्यादा प्रिय है। अगर आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें सिंदूर अर्पित करें। कहते हैं कि इस उपाय को करने से आने वाली हर बाधा दूर हो सकती है।
तुलसी पर राम लिख कर करें अर्पित
हनुमान जी को तुलसी अति प्रिय है। इसलिए उनके चरणों में हर मंगलवार, तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से “श्रीराम” लिखकर अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और समस्त दुखों को हर लेते हैं।
इस मंत्र का करें जाप
- ॐ हं हनुमते नम:।’
- ”अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥”
- ‘ॐ अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्।’