27 महीने बाद रिहा हुए आजम खान को अपना बनाने के लिए अखिलेश-शिवपाल ने किए स्वागत के ट्वीट, चाचा सुबह ही सीतापुर जेल पहुंच गए - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 21, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

27 महीने बाद रिहा हुए आजम खान को अपना बनाने के लिए अखिलेश-शिवपाल ने किए स्वागत के ट्वीट, चाचा सुबह ही सीतापुर जेल पहुंच गए

आखिरकार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान आज सुबह 8 बजे सीतापुर जेल से 27 महीने के बाद रिहा कर दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आजम खान को गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी गई थी। जिसके बाद आज सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे। जेल से रिहा होने के बाद आजम खान सीतापुर में ही समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे वहां पर उन्होंने नाश्ता किया और फिर रामपुर रवाना हो गए। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से आजम ने कोई बात नहीं की। आजम खान की रिहाई को लेकर आज भी चाचा-भतीजा में ट्वीट करने की होड़ लगी रही। ‘अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं! वहीं दूसरी ओर आजम खान के रिहाई पर अखिलेश यादव से ज्यादा शिवपाल यादव खुश नजर आए। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सूबे की अवाम के लिए यह सुखद है कि आजम खान आज अपने चाहने वालों के बीच होंगे। उन्होंने सीतापुर जेल के लिए निकल जाने की भी जानकारी दी है और कहा है कि यूपी के क्षितिज पर नया सूरज निकल रहा है। शिवपाल ने कहा, न्याय की जीत है। आजम खान की जीत है। हम लोग समाजवादी हैं। हमेशा नेता जी से सीखा है कि सुख दुख में साथ रहना। अखिलेश यादव से नाराजगी पर शिवपाल यादव ने कहा, ये तो उन्हीं से पूछिए। शिवपाल यादव ने कहा, वे रामपुर नहीं जाएंगे। वे लखनऊ जाएंगे’। 

Related posts

UP Fire यूपी में हृदय विदारक हादसा : आग लगने से छह घर जलकर खाक, एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, आग को बुझाने के लिए ग्रामीण इधर-उधर भागते रहे लेकिन मासूमों की जिंदगी नहीं बचा सके, देखें वीडियो

admin

UP यूपी में आयोजित कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए 10 बड़े प्रस्ताव को दी मंजूरी, इन शहरों में पांच बड़े उद्योग भी लगाए जाएंगे

admin

VIDEO पूर्व मंत्री का बेतुका बयान : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या “रामचरितमानस” पर निकालने लगे अपना गुस्सा, बोलने से पहले सोच लेते कि वो क्या कह रहे हैं, भाजपा और हिंदू संगठनों ने जताई कड़ी आपत्ति, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment