(Watch Team India celebrate) : साउथ अफ्रीका से सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने डांस कर मनाया जश्न, शिखर धवन के साथ खिलाड़ियों ने लगाए जोरदार "ठुमके", देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

(Watch Team India celebrate) : साउथ अफ्रीका से सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने डांस कर मनाया जश्न, शिखर धवन के साथ खिलाड़ियों ने लगाए जोरदार “ठुमके”, देखें वीडियो

Sikar dawan dance bolo ta Ra Ra Ra

टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन विस्फोटक बल्लेबाज के साथ “डांस” में भी माहिर माने जाते हैं। धवन कोई भी मौके को हाथ से जाने नहीं देते। आए दिन वे अपना कोई विशेष इवेंट की भी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को जानकारी देते हैं। शिखर धवन को “गब्बर” के नाम से भी बुलाया जाता है। मंगलवार शाम को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका के बीच टीम इंडिया ने सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 12 साल बाद देश की धरती पर साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। जीत बड़ी थी तो जश्न भी बड़ा होना था और वही हुआ। इंस्टाग्राम पर गब्बर ने टीम के साथ एक कमाल का वीडियो शेयर किया। “वीडियो में दलेर मेंहदी के गाने- बोलो ता रा रा रा पर भारतीय टीम के खिलाड़ी ठुमके लगाते नजर आए”। कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और शिखर धवन के स्टेप्स के तो लोग दीवाने हो गए।

C.H.A.M.P.I.O.N.S🏆

वहीं, श्रेयस अय्यर,ऋतुराज गायकवाड और रवि बिश्नोई टेबल पर चढ़ के डांस करते नजर आए। टीम इंडिया का यह डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी को वायरल हो रहा है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली में खेला गया तीसरा वनडे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। ‌साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं, कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके।

Team India celebrate champion 🏆

Related posts

Kuno national Park Chitah Tejas Dies : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, मॉनिटरिंग टीम को घायल अवस्था में मिला था, इलाज के दौरान तोड़ा दम, अब तक 4 चीतों की हो चुकी है मौत

admin

डिबेट में फाइट : राष्ट्रीय न्यूज चैनल में लाइव डिबेट के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि “महिला पैनलिस्ट ने मौलाना की कर दी धुनाई”, कुर्सी फेंक दी गई, टीवी शो के एंकर बचाने में लगे रहे, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

admin

वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में सीएम धामी हुए शामिल

admin

Leave a Comment