तीन साल बाद फिर भारत-पाक बॉर्डर पर दोनों सेनाओं ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

तीन साल बाद फिर भारत-पाक बॉर्डर पर दोनों सेनाओं ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ पहुंचकर दिवाली मनाई और उनका हौसला बढ़ाया। ऐसे ही भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर तीन साल बाद एक बार फिर से दोनों ओर से दीपावली पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। ‌भारत और पाकिस्तान के जवानों की तरफ से एक दूसरे के प्रति सौहार्द्र दिखा कर इसे कम करने की कोशिश की। अटारी-वाघा बार्डर पर बीएसएफ के जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाइयां दीं। वहीं सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर और राजस्थान के बाड़मेर सेक्टर में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। साथ ही दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं। ऐसे ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में मशहूर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी पाकिस्तानी रेंजर्स के सिपाहियों को दिवाली पर मिठाई खिलाई। पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी बीएसएफ के जवानों को बदले में मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों का मुंह मीठा कराया। पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय जवानों को मिठाई बांटी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच एक-दूसरे के त्योहार पर मिठाई बांटने की परंपरा आजादी के बाद से ही बनी हुई है। हालांकि इस परंपरा पर भी दोनों देशों के बीच होने वाले तनाव का असर पड़ता रहा है। दिवाली पर मिठाई बांटने की परंपरा भी कश्मीर के पुलवामा में फरवरी, 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद से बंद हो गई थी। इसके बाद से पिछले तीन साल में दोनों देशों ने आपस में मिठाई नहीं बांटी थी।

Related posts

America Vice president JD Vance India Visit : वाइस प्रेसिडेंट वेंस फैमिली के साथ चार दिनी दौरे पर भारत पहुंचे, पत्नी उषा बच्चों को भारतीय परिधान कुर्ता पहनाकर लाईं 

admin

Indigo airlines big deal : इंडिगो airlines ने अब तक की सबसे बड़ी डील, एक साथ 500 विमानों को खरीदने का दिया आर्डर

admin

Patiala Central Jail Navjot Singh Sidhu Bail समय से पहले हुए रिहा : जेल से बाहर आते ही कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दिखाए आक्रामक तेवर, जमकर निकाली अपनी भड़ास, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment