तीन साल बाद फिर भारत-पाक बॉर्डर पर दोनों सेनाओं ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

तीन साल बाद फिर भारत-पाक बॉर्डर पर दोनों सेनाओं ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ पहुंचकर दिवाली मनाई और उनका हौसला बढ़ाया। ऐसे ही भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर तीन साल बाद एक बार फिर से दोनों ओर से दीपावली पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया। ‌भारत और पाकिस्तान के जवानों की तरफ से एक दूसरे के प्रति सौहार्द्र दिखा कर इसे कम करने की कोशिश की। अटारी-वाघा बार्डर पर बीएसएफ के जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाइयां दीं। वहीं सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर और राजस्थान के बाड़मेर सेक्टर में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। साथ ही दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं। ऐसे ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में मशहूर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी पाकिस्तानी रेंजर्स के सिपाहियों को दिवाली पर मिठाई खिलाई। पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी बीएसएफ के जवानों को बदले में मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों का मुंह मीठा कराया। पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय जवानों को मिठाई बांटी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच एक-दूसरे के त्योहार पर मिठाई बांटने की परंपरा आजादी के बाद से ही बनी हुई है। हालांकि इस परंपरा पर भी दोनों देशों के बीच होने वाले तनाव का असर पड़ता रहा है। दिवाली पर मिठाई बांटने की परंपरा भी कश्मीर के पुलवामा में फरवरी, 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद से बंद हो गई थी। इसके बाद से पिछले तीन साल में दोनों देशों ने आपस में मिठाई नहीं बांटी थी।

Related posts

चैत्र नवरात्र आज होगा समापन : महानवमी और रामनवमी की धूम, देशभर में भक्ति का छाया उल्लास, अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

admin

मणिपुर में पी डुंगेल को हटाया राजीव सिंह होंगे नए डीजीपी, गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment