Uttarakhand: हल्द्वानी में मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा- बेरोजगार युवकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 19, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand: हल्द्वानी में मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा- बेरोजगार युवकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं

उत्तराखंड के चिकित्सा, शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत कुमाऊं के हल्द्वानी में पहुंचे। डॉ. धन सिंह रावत ने कुमाऊं मंडल के सभी जिला सहकारी बैंकों के साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को जल्द लॉन्च किए जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। धन सिंह रावत ने बताया कि अब तक जीरो प्रतिशत ब्याज पर राज्य के 7.50 लाख किसानों को कोऑपरेटिव बैंक ऋण दे चुका है। इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अब तक सहकारिता विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजना में एक मोटरसाइकिल दी जाती थी। इसको बढ़ाकर अब 10 मोटरसाइकिल कर दी गई हैं। अब कोई भी अपना व्यवसाय बढ़ा सकता है। इसके अलावा एनसीडीसी और एनपीए की समीक्षा भी की। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी सहकारी बैंक धीरे-धीरे ऑनलाइन होते हुए सभी बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ रहे हैं। जिससे किसानों को और अन्य उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा है।

Related posts

10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित की तारीख

admin

मुख्य सचिव ने राज्य के अधिकारियों के लिए मानसून अवधि तक जारी किया नया आदेश

admin

Actress Karishma Kapoor Rishikesh : बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ऋषिकेश की प्राकृतिक सुंदरता में लीन हुईं

admin

Leave a Comment