मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जाएंगे लखनऊ, सीएम योगी से करेंगे मुलाकात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 18, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जाएंगे लखनऊ, सीएम योगी से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जा रहे हैं। ‌ विधानसभा चुनाव से पहले सीएम धामी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। उत्तराखंड राज्य गठन के 21 साल बाद अभी भी यूपी के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारा को लेकर कई मामले अभी भी सुलझ नहीं पाएं हैं । इसी को लेकर वे योगी सरकार से बात करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी लखनऊ विश्वविद्यालय भी जाएंगे जहां वह अपने छात्र जीवन के दिनों को भी याद करेंगे। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ही पढ़ाई के दौरान छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। वे लखनऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। यही नहीं अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में मुख्यमंत्री धामी अपने कई कॉलेज के मित्रों से मुलाकात भी करेंगे। ‌मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर बाद लखनऊ के लिए रवाना हो रहे हैं। उनके साथ उत्तराखंड के कई अफसर लखनऊ जाएंगे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे । उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के गौरतलब है कि आवंटन का मसला अब तक हल नहीं हो पाया है। इनमें से कुछ मामले जहां कोर्ट में लंबित हैं वहीं, कुछ को लेकर दोनों राज्यों के बीच आपस में बातचीत चल रही है। अब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री धामी व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बात होगी। 19 नवंबर को सीएम धामी वापस राजधानी देहरादून लौटेंगे।

Related posts

Uttarakhand UCC LAW : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी ने मसौदा किया तैयार, सीएम धामी बोले- पूरे देश में लागू हो यूसीसी

admin

सीएम धामी ने हरिद्वार, लक्सर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, ट्रैक्टर पर बैठकर जलभराव और नुकसान की जानकारी

admin

Uttarakhand Dehradun : देहरादून में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल

admin

Leave a Comment