मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जाएंगे लखनऊ, सीएम योगी से करेंगे मुलाकात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
June 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राजनीतिक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जाएंगे लखनऊ, सीएम योगी से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जा रहे हैं। ‌ विधानसभा चुनाव से पहले सीएम धामी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। उत्तराखंड राज्य गठन के 21 साल बाद अभी भी यूपी के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारा को लेकर कई मामले अभी भी सुलझ नहीं पाएं हैं । इसी को लेकर वे योगी सरकार से बात करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी लखनऊ विश्वविद्यालय भी जाएंगे जहां वह अपने छात्र जीवन के दिनों को भी याद करेंगे। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ही पढ़ाई के दौरान छात्र राजनीति की शुरुआत की थी। वे लखनऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। यही नहीं अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में मुख्यमंत्री धामी अपने कई कॉलेज के मित्रों से मुलाकात भी करेंगे। ‌मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर बाद लखनऊ के लिए रवाना हो रहे हैं। उनके साथ उत्तराखंड के कई अफसर लखनऊ जाएंगे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे । उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसंपत्तियों के गौरतलब है कि आवंटन का मसला अब तक हल नहीं हो पाया है। इनमें से कुछ मामले जहां कोर्ट में लंबित हैं वहीं, कुछ को लेकर दोनों राज्यों के बीच आपस में बातचीत चल रही है। अब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री धामी व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बात होगी। 19 नवंबर को सीएम धामी वापस राजधानी देहरादून लौटेंगे।

Related posts

Uttarakhand board result update: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को करेगा जारी, शिक्षा विभाग ने किया अपडेट

admin

IMA passing out parade पूरी हुई पासिंग परेड : भारतीय सैन्य अकादमी से 314 कैडेट्स पास आउट होकर सेना में बने युवा अफसर

admin

लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सभा करना भारी पड़ा

admin

Leave a Comment