कृषि कानून की वापसी के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी मोदी सरकार से फरियाद लगाई है। दरअसल केंद्र सरकार के तीनों किसी कानून वापस लेने के बाद कई राजनीतिक दलों की ओर से अन्य कानूनों को भी वापस लेने की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा के धुर विरोधी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि नागरिकता कानून धर्म के आधार पर बनाया गया है, जो आर्टिकल 14 का उल्लंघन है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसलिए सरकार से मांग है कि वो इस कानून को भी वापस ले। ओवैसी ने कहा कि सरकार ने राजनीतिक हार के डर से विधानसभा चुनाव से पहले किसान कानूनों को वापस ले लिया। देश का एक बड़ा ग्रुप कह रहा है कि सीएए संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन करता है। हम मांग करते हैं कि केंद्र को नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना चाहिए। इससे पहले रविवार को एनडीए की बैठक में बीजेपी की सहयोगी पार्टी नेशनल पीपल्स पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग उठाई।