एससी-एसटी को प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार महीने बाद सुनाया महत्वपूर्ण फैसला, जानिए अदालत ने क्या कहा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

एससी-एसटी को प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार महीने बाद सुनाया महत्वपूर्ण फैसला, जानिए अदालत ने क्या कहा




अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण के मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने 4 महीने बाद आखिरकार अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। आज अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से आरक्षण के मानकों में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। ‌ सर्वोच्च अदालत ने कहा कि पहले के फैसलों में जो आरक्षण के पैमाने तय किए हैं, उनमें हम छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा समय समय पर सरकार को यह रिव्यू करना चाहिए कि प्रमोशन में आरक्षण के दौरान दलितों को उचित प्रतिनिधित्व मिला है या नहीं। जस्टिस नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा, पहले के फैसलों में तय आरक्षण के प्रावधानों और पैमानों को हल्के नहीं किए जाएंगे। बता दें कि अनसूचित जाति और जनजाति को प्रमोशन में आरक्षण के मामले में 26 अक्तूबर 2021 को जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने मामले में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) बलबीर सिंह और विभिन्न राज्यों के लिए उपस्थित अन्य वरिष्ठ वकीलों सहित सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Related posts

Vice President of India Race : देश में अगला उपराष्ट्रपति कौन ! अब हाईकमान ने भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे और वर्तमान में राज्यपाल की जिम्मेदारी निभा रहे का नाम रेस में सबसे आगे, दोनों ही पीएम मोदी-अमित शाह की गुड लिस्ट में

admin

पीएम मोदी आज एक और एक्सप्रेस वे की रखेंगे नींव, यह मार्ग विकास के साथ आस्था को भी जोड़ेगा

admin

Congress Rahul Gandhi house vacate government Bungalow : पूर्व सांसद राहुल गांधी को सरकारी बंगला भी खाली करना होगा, लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने 1 महीने का दिया समय

admin

Leave a Comment