पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा की पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाट नेताओं की बैठक बुलाई गई थी । बैठक के दौरान दिल्ली भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने आरएलडी के नेता जयंत चौधरी को पार्टी में आने के लिए ऑफर दिया था। यहीं से जयंत ने सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया। प्रवेश वर्मा के बिना सोचे समझे दिए गए बयान के बाद जयंत चौधरी का उत्तर प्रदेश चुनाव बाजार में भाव बढ़ा गया। बता दें कि शनिवार को यूपी के हापुड़ में कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत से पूछा गया कि भाजपा के लोगों का कहना है कि आपने जो गठबंधन किया है वह गलत गठबंधन किया है? इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि ‘भाजपा वाले क्या मेरे रिश्तेदार हैं? जो मुझे बताएंगे। यही नहीं जयंत ने आगे कहा कि देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं, इसका मतलब मैं ठीक ही कर रहा हूं।