उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार 27 जनवरी को राज्य मुख्य निर्वाचन ने अंतिम निर्वाचक नामावली जारी की है। जिसमें इस बार 82 हजार से ज्यादा नये मतदाता को जोड़ा गया है। ऐसे में अब उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 81 लाख 67 हजार 568 और सर्विस मतदाताओं की संख्या 93 हजार 962 हो गई है। वहीं, 18 से 19 साल के युवाओं में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर रुझान कम देखी जा रही है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने 9 नवंबर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं के नाम को निर्वाचक नामावली में शामिल किया है। 27 जनवरी 2023 को अंतिम निर्वाचक नामावली जारी कर दी है।