उत्तराखंड में जिलों की नगरी नैनीताल में बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। यह आयोजन 4 दिन चलेगा। फेस्टिवल में 7 राज्यों के 43 से अधिक बर्ड वॉचर प्रतिभाग कर रहे हैं। अगले चार दिनों तक बर्ड वॉचर 22 ट्रैक पर पक्षी प्रजातियों को कैमरों में कैद करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री अनूप शाह ने किया। अनूप शाह का कहना है कि प्रदेश में 790 पक्षियों की प्रजातियां हैं। जिनमें से वाईनेशियस रोज फिंच की प्रजाति की चिड़िया नैनीताल में दिखाई दी है, जो बर्ड वाचिंग क्षेत्र में सुखद संदेश है। अनूप शाह ने बताया कि वन विभाग के प्रयास से नैनीताल में बर्ड टूरिज्म की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।
previous post