तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में सवार 14 में से 13 की मौत की हुई पुष्टि,पीएम मोदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में सवार 14 में से 13 की मौत की हुई पुष्टि,पीएम मोदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद देश में चारों ओर शोक का माहौल है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 6:30 बजे अपने आवास पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। तमिलनाडु में कुन्नूर में बुधवार को दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, 13 की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि वे गंभीर रूप से घायल हैं।

Related posts

Air India plane crash : उड़ान के 2 मिनट बाद ही आग का गोला बना एयर इंडिया का विमान, मैप से समझे कैसे हुआ अहमदाबाद विमान हादसा

admin

पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद भारत रवाना

admin

Sanjay Dutt Said “I Am Fine And Healthy ” फिल्म शूटिंग के दौरान घायल होने की खबरों के बीच संजय दत्त ने जारी किया बयान, बॉलीवुड अभिनेता ने ट्वीट करते हुए अपनी हेल्थ को लेकर दी जानकारी

admin

Leave a Comment