जोहान्सबर्ग में 2025 G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मीटिंग के बाद, फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रिया अदा किया और भारत-फ्रांस रिश्तों की मजबूती को फिर से पक्का किया। मैक्रों ने X पर लिखा, ‘थैंक यू, मेरे दोस्त, प्यारे नरेंद्र मोदी। जब देश एक साथ आगे बढ़ते हैं तो वे और मजबूत होते हैं। हमारे देशों के बीच दोस्ती अमर रहे!’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तरफ से इस मीटिंग को एक मजेदार बातचीत बताया और कहा कि भारत-फ्रांस के रिश्ते दुनिया की भलाई के लिए एक ताकत बने हुए हैं।
PM मोदी ने X पर लिखा, ‘जोहान्सबर्ग G20 समिट के दौरान प्रेसिडेंट मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। हमने अलग-अलग मुद्दों पर अच्छी बातचीत की। भारत-फ्रांस के रिश्ते दुनिया की भलाई के लिए एक ताकत बने हुए हैं!’
इस बीच, जोहान्सबर्ग में G20 लीडर्स समिट के दूसरे सेशन के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (लोकल टाइम) को आपदा की तैयारी और जवाब के लिए इंटरनेशनल कोऑपरेशन बढ़ाने की तुरंत जरूरत पर जोर दिया। दुनिया भर में कुदरती आफतों की बढ़ती फ्रीक्वेंसी और असर की ओर इशारा करते हुए, उन्होंने उन्हें इंसानियत के लिए एक बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि भारत ने इस एरिया में ग्लोबल कोलेबोरेशन को मजबूत करने के लिए अपनी 2023 G20 प्रेसीडेंसी के दौरान डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप बनाया था और इस मुद्दे को प्रायोरिटी देने के लिए साउथ अफ्रीका की तारीफ की।

