उत्तर प्रदेश के मऊ में विधानसभा चुनाव रैली के दौरान सार्वजनिक मंच से अफसरों से हिसाब किताब करने की धमकी देने वाले बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर योगी सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उसी दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अब्बास अंसारी के खिलाफ चेतावनी भी दे दी थी। अब अब्बास पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में विवेचना शुरू हो गई है।अब्बास के खिलाफ दर्ज केस में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की धारा भी बढ़ाई गई है। चुनावी रैली के दौरान भड़काऊ भाषण देने पर अब्बास अंसारी पर मऊ जिले की शहर कोतवाली में 3 और दक्षिण टोला थाने में एक दर्ज मुकदमा हुआ था। पहले उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा हुआ था. लेकिन अब विवेचना के दौरान एक और धारा बढ़ा दी गई है । बता दें कि अपने भाषण में अब्बास अंसारी ने कहा था कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी, जो जहां है, वहीं रहने वाला है। पहले हिसाब-किताब होगा, उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाई जाएगी । इस बार अब्बास अंसारी मऊ सीट से सपा गठबंधन सुभासपा के टिकट पर चुनाव जीत गए हैं।
previous post