योगी सरकार ने चुनाव से पहले एक दर्जन वरिष्ठ आईएएस और सात आईपीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, कई डीएम और मंडलायुक्त बदले - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने चुनाव से पहले एक दर्जन वरिष्ठ आईएएस और सात आईपीएस अफसरों के किए ट्रांसफर, कई डीएम और मंडलायुक्त बदले

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने कई बड़े वरिष्ठ आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इस फेरबदल से उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया है। एमपी अग्रवाल को मंडलायुक्त देवीपाटन मनाया गया है। ‌ हरी प्रताप शाही विशेष सचिव नियुक्त हुए हैं। इंद्रविक्रम सिंह डीएम बलिया बने । राकेश मिश्रा डीएम अमेठी बनाए गए। अदिति सिंह अपर आयुक्त वाणिज्य कर, अमृत त्रिपाठी डीएम आजमगढ़, उमेश प्रताप सिंह डीएम शाहजहांपुर बने अरुण कुमार डीएम मऊ बने। ऐसे ही राजेश कुमार स्टाफ अफसर मुख्य सचिव और नवदीप रिनवा को मंडलायुक्त अयोध्या बनाया गया है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग की अधिसूचना से पहले दो नए पुलिस कप्तान की नियुक्ति की गई है। जबकि वाराणसी और चित्रकूट धाम रेंज के आईजी को बदल दिया गया है। वाराणसी रेंज के आईजी एसके भगत चित्रकूट रेंज के आईजी बनाया गया है। वहीं, चित्रकूट रेंज के आईजी सत्यनारायण को उनके स्थान पर वाराणसी रेंज का आईजी बनाया गया है। हरदोई के एसपी अजय कुमार को हटाकर वाराणसी का एसएसपी और पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को हरदोई का एसपी बनाया गया था। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी को बहराइच का कप्तान बनाया गया है. उनकी जगह पर एसपी ईओलब्ल्यू स्वप्निल ममगाई को कानपुर देहात की कमान सौंपी गई है। इसी तरह 1090 में तैनात  डीआईजी रविशंकर छवि को डीआईजी जेल हेडक्वार्टर बनाया गया। वहीं, बहराइच की एसपी सुजाता सिंह को एसपी 1090 बनाया गया है. जबकि कानपुर में तैनात डीसीपी सोमेंद्र मीणा को एसपी पूर्वी आगरा बना कर भेजा गया है।

Related posts

यूपी चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी अचानक बीच सड़क पर इस अंदाज में मिले, देखिए वीडियो

admin

ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री योगी ने अपने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मिला मंत्रालय

admin

15 आईपीएस के बाद सीएम योगी ने 11 आईएएस अधिकारियों के भी किए ट्रांसफर, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

admin

Leave a Comment