उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में पिछले दिनों 12 मई से राष्ट्रगान लागू हो गया है। लेकिन मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने का आदेश देने वाले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के रजिस्ट्रार एसएन पांडे को मंगलवार शाम अचानक योगी सरकार ने हटा दिया है। हालांकि पांडे को हटाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उनकी जगह डिप्टी डायरेक्टर जगमोहन सिंह को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा गया है । हटाए गए एसएन पांडेय वही अधिकारी हैं, जिन्होंने यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने का आदेश दिया था। पांडे की इस पहल के लिए प्रदेश सरकार की ओर से उनकी सराहना भी की गई थी। लेकिन अचानक उन्हें रजिस्ट्रार के पद से हटा दिया गया। फिलहाल इस मामले में कोई बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने 24 मार्च को बैठक कर यूपी के मदरसा में राष्ट्रगान अनुवाद करने का फैसला लिया था। लेकिन उस दौरान मदरसों में छुट्टी होने की वजह से लागू नहीं किया जा सका था। 12 मई को मदरसे खुलने पर सभी मदरसों में आदेश लागू हुआ हो गया था।
