योगी सरकार ने यूपी के शिक्षा विभाग में किए बड़े फेरबदल, कई जिलों के बीएसए अधिकारियों को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 12, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश शिक्षा और रोज़गार

योगी सरकार ने यूपी के शिक्षा विभाग में किए बड़े फेरबदल, कई जिलों के बीएसए अधिकारियों को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर का दौर जारी है। पिछले दिनों योगी सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए थे। बुधवार को इस बार प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में कई बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। योगी सरकार ने इसके शासनादेश भी जारी कर दिए हैं। इस तबादलों में कई जिलों के बीएसए अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। ये आदेश विशेष सचिव आर वी सिंह के ओर से जारी किया गया है, इन तबादलों के बाद रिद्धी पांडेय को कानपुर देहात, सुश्री कीर्ति को बागपत, विपिन कुमार को औरैया, प्रिन्सी मौर्या को बांदा और दीपिका गुप्ता को मैनपुरी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अमित सिंह को श्रावस्ती, वीके शर्मा को बुलंदशहर, ऐश्वर्य लक्ष्मी को गौतमबुद्ध नगर, आनंद प्रकाश शर्मा को बदायूं और हरिश्चंद्र नाथ को देवरिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है। आशीष कुमार सिंह को महाराजगंज, संदीप कुमार को हाथरस, प्रवीण कुमार तिवारी को आगरा, अतुल कुमार तिवारी को संतकबीरनगर, लव प्रकाश यादव को चित्रकुट और अजय कुमार मिश्रा को महोबा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं दीपिका चतुर्वेदी का संभल से सुलतानपुर, संतोष कुमार राय का देवरिया से अयोध्या, संतोष देव पांडेय का अयोध्या से बाराबंकी, दीवान सिंह का सुलतापुर से मथुरा और चंद्रशेखर का अमरोहा से संभल तबादला किया गया है। इसके साथ कई शिक्षा विभाग अधिकारियों का प्रमोशन भी किया गया है। 

Related posts

पार्टी हाईकमान ने यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम का किया एलान, 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी किए गए घोषित, देखें लिस्ट

Gyanvapi Mosque Case : वाराणसी ज्ञानवापी सर्वे करने के लिए हाईकोर्ट ने एएसआई को नहीं दी अनुमति, कोर्ट में कल फिर होगी सुनवाई

admin

शिकायत : यूपी की 5 साल की बच्ची ने “महंगाई” पर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल

admin

Leave a Comment