(UP Yogi government 15 IPS officer transfer) : उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के ट्रांसफर लगातार जारी हैं। एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। रात में ही की गई ट्रांसफर के आदेश भी जारी कर दिए गए। जारी की गई लिस्ट में कई पुलिस कमिश्नर को इधर से उधर किया गया है। वहीं कई जिलों में नए पुलिस कप्तानों की भी नियुक्ति की गई है। आइए अब जान लेते हैं वह कौन से पुलिस अधिकारी हैं जिनके ट्रांसफर किए गए हैं। प्रतिनियुक्ति से लौटे डीआईजी अब्दुल हमीद को नवगठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का डीआईजी बनाया गया है। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के कमांडेंट अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में तैनाती दी गई। इसके अलावा बरेली में एएसपी नगर रविंद्र कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है। वहीं लखनऊ में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अनिल कुमार यादव नोएडा भेजे गए हैं। जबकि गाजियाबाद में बतौर एएसपी तैनात अभिजीत आर शंकर लखनऊ में एडीसीपी बनाए गए हैं। लखनऊ में एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दी गई है। इसके अलावा साद मियां को बरेली से नोएडा और मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट में तैनाती दी गई। जबकि अंकिता शर्मा को नोएडा से कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है। वहीं राहुल भाटी गोरखपुर से बरेली और अभिषेक भारती प्रयागराज से गाजीपुर भेजा गया है। 15 अफसरों के तबादले के बाद संदीप कुमार मीणा को मथुरा से मुरादाबाद और संतोष कुमार मीणा को वाराणसी से प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है। जबकि अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से फतेहपुर में तैनाती दी गई है। वहीं लखन सिंह यादव को वाराणसी से कानपुर कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है।
previous post