शुक्रवार को योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य आज एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गए। यूपी के जालौन में आलमपुर बाईपास के पास योगेश मौर्य की फॉर्च्यूनर गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। सूचना पाते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई है। हादसे की जानकारी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पुलिस ने फोन करके दी है। योगेश मौर्य मां पीतांबरा देवी के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एक ट्रैक्टर से भीड़ गई। हादसे में ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
