उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा सीएम धामी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश, पुलिस हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर 112 और होंगे मजबूत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा सीएम धामी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश, पुलिस हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर 112 और होंगे मजबूत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बता दें कि पिछले दिनों राज्य में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षा को लेकर एक्टिव मोड में है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं रोजगार एवं स्वरोगार से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े, इस दिशा में सभी विभाग मिलकर प्रयास करें। महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा की दिशा में राज्य में इस तरह से प्रयास किए जाए कि देवभूमि का संदेश देशभर में जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने महिला कामगारों की सुरक्षा के लिए विभागीय स्तर पर ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर 112 को और मजबूत बनाया जाए।‌ नियमों के तहत महिलाओं को जो मातृत्व अवकाश का प्रावधान है, यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी महिलाओं को नियमानुसार ये सुविधाएं मिले। सभी संस्थानों में भी महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाए।‌ सीएम धामी ने कहा कि विभिन्न संस्थानों में कार्य करने वाली महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था हो। इसके लिए पुलिस, श्रम एवं संबंधित विभागों की ओर से सिस्टम विकसित किया जाए। सीएम धामी ने महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए जिला स्तर पर गठित कमेटी की नियमित बैठकें करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग टीम भावना से कार्य करें। अपने-अपने विभागों की कार्यप्रणाली में बेहतर सुधार हो, इस दिशा में सबको ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा बाल श्रम को रोकने के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है।

Related posts

दून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सीएम धामी ने छात्राओं को दिए निशुल्क टैबलेट

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

नितिन गडकरी ने किया एलान, उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर एक साल में सड़क मार्ग से पहुंचेंगे तीर्थयात्री

admin

Leave a Comment