टीम इंडिया-नामीबिया मैच के साथ कप्तान के रूप में कोहली और कोच रवि शास्त्री की भी होगी विदाई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 21, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

टीम इंडिया-नामीबिया मैच के साथ कप्तान के रूप में कोहली और कोच रवि शास्त्री की भी होगी विदाई




आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए क्रिकेट मैदान में खास दिन है। दुबई में आज शाम को होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया और नामीबिया के बीच मैच होगा। हालांकि यह मैच दोनों टीमों के लिए नाममात्र का है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम और नामीबिया पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। रविवार को अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच औपचारिकता के लिए खेला जा रहा है। ‌लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि विराट कोहली का टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान ये आखिरी मैच है, वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इसका एलान कर चुके हैं। बता दें कि टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का 50वां मैच भी होगा। ऐसे में वह चाहेंगे कि अपने सफर को एक अच्छे मोड़ पर खत्म करें। हालांकि कोहली आगे बतौर बल्लेबाज टी-20 टीम का हिस्सा रहेंगे। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री हर फॉर्मेट में अपना पद छोड़ रहे हैं। ये दोनों दिग्गज आखिरी मैच को खास जरूर बनाना चाहेंगे। हालांकि, कोहली-शास्त्री के इस कार्यकाल में ये मलाल जरूर रहेगा कि भारत ने कोई बड़ा इवेंट अपने नाम नहीं किया। गौरतलब है कि अनिल कुंबले के पद छोड़ने के बाद से साल 2017 रवि शास्त्री ही ये जिम्मा संभाल रहे थे, लेकिन अब उनका कार्यकाल पूरा हुआ है। उनके साथ-साथ भरत अरुण, आर श्रीधर की भी टीम इंडिया से विदाई होगी। विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ने पिछले कुछ साल में टीम इंडिया को कई सफलताएं दिलवाई हैं। टेस्ट में आज भारतीय टीम सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है, विदेश में कई जगह भारत ने सीरीज जीती हैं। हालांकि दोनों के कार्यकाल में भारत कोई आईसीसी इवेंट्स नहीं जीत पाया है। इस प्रकार टीम इंडिया और नामीबिया के मैच के साथ इन दोनों का क्रिकेट के मैदान में युग समाप्त हो जाएगा। ‌नए कोच के रूप में राहुल द्रविड़ पर अब जिम्मेदारी होगी कि टीम इंडिया को शिखर पर ले जाने की।


Related posts

पंजाबी फिल्म अभिनेत्री दलजीत कौर का 69 साल की आयु में निधन, कई हिट फिल्मों में निभाई भूमिका

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

सड़क पर चलते-फिरते रेस्टोरेंट में चार दोस्त टेबल पर खाना खाते हुए कर रहे इंजॉय, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment