सीएम योगी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी की जीत से पहले ही कर दिया बड़ा एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी की जीत से पहले ही कर दिया बड़ा एलान

यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने रामपुर में बड़ी जीत हासिल की है। रामपुर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के असिम राजा को करीब 42000 वोटों से हरा दिया है। ऐसे ही आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ का भी जीत का एलान होने वाला है। इन दोनों सीटों पर भाजपा के कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहे। आजमगढ़ भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से करीब 9000 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक निर्वाचन आयोग ने दिनेश लाल यादव की जीत की घोषणा नहीं की है। उससे पहले निरहुआ ने ट्वीट करके अपने आप को विजय घोषित कर दिया है। ऐसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आजमगढ़ दिनेश लाल निरहुआ की जीत का एलान कर दिया है। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उपचुनाव में डबल जीत हासिल की।

सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट पर उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों का सुफल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर और आजमगढ़ में मिली जीत पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को मिठाई खिलाई। वहीं स्वतंत्र देव सिंह ने सीएम योगी को भी मिठाई खिलाकर जीत का स्वागत किया है। ‌ दूसरी ओर आजमगढ़ लोकसभा उपचुवान में जीत के बाद निरहुआ ने पहली प्रतिक्रिया दी । निरहुआ ने कहा कि “जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है। यह आपकी जीत है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने बीजेपी को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है। यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है।

Related posts

कोचिंग संस्थानों की ओर से 1 अक्टूबर को होगा “डीजे डांडिया फेस्टिवल” का आयोजन

admin

बिगड़ा मौसम : मौसम विभाग ने कई राज्यों में 3 दिनों का जारी किया येलो अलर्ट, कानपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरे, यूपी के इन जिलों में ओलावृष्टि की जताई संभावना

admin

दुखद हादसा : हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़िए के जत्थे को ट्रक ने रौंदा, 6 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, इस राज्य के रहने वाले थे सभी

admin

Leave a Comment