कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के पर गोवा “बार” चलाने के आरोप लगाए और पीएम मोदी से ईरानी को बर्खास्त करने को कहा था । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के इस आरोप के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार दोपहर राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता के आरोपों को झूठ बताया। स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरा कसूर सिर्फ ये है कि मैंने राहुल को अमेठी में हराया है। कांग्रेस ने मेरी 18 साल की बेटी पर आरोप लगाए हैं। मेरी बेटी छात्रा है और वो “बार” नहीं चलाती। आरटीआई के आधार पर कांग्रेस ये आरोप लगाए हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं कोर्ट में कांग्रेस को जवाब दूंगी। ईरानी ने कहा कि वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी और मेरी बेटी पर गलत आरोप लगाने के आरोप में कांग्रेस को सबक सिखाएंगी।
next post